DevBhoomi Insider Desk • Fri, 28 Jan 2022 5:23 pm IST
राजनीति
हरीश रावत ने लालकुआं तो बेटी अनुपमा ने हरिद्वार ग्रामीण से भरा नामांकन, जीत का भरा दम
14 फरवरी को होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आज नामांकन का आखिरी दिन हैं. ऐसे में आम से लेकर खास प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र भरा. वहीं, उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने लालकुआं से और उनकी बेटी अनुपमा रावत ने हरिद्वार ग्रामीण से अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के आखिरी दिन हरीश रावत सबसे पहले लालकुआं कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जनता का आशीर्वाद लेते हुए लालकुआं तहसील पहुंचे. जहां उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और हरीश चंद्र दुर्गापाल भी मौजूद रहे.