Read in App


• Tue, 25 May 2021 12:27 pm IST


डीएम ने संक्रमण की रोकथाम के लिए दिए जरूरी दिशा निर्देश


उत्तरकाशी-जनपद में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों को गति देने के लिए डीएम मयूर दीक्षित ने चिकित्सा अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर दिशा निर्देश दिए। डीएम ने कोविड की तीसरी लहर की आशंकाओं को देखते हुए जिले में सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। कहा कि होम आइसोलेशन में रखे गए सभी कोविड मरीजों को मेडिकल किट उपलब्ध कराई जा रही है। सीएचसी में ऑक्सीजन बेड की क्षमता बढ़ाई गई है और पीएचसी में भी ऑक्सीजन बेड स्थापित करने के लिए जल्द ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का आवंटन किया जा रहा है। उन्होंने सभी पीएचसी में बिजली पानी आदि व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम तीर्थपाल सिंह, सीएमओ डा. डीपी जोशी, संजय सिंह, देवेंद्र नेगी, आकाश जोशी, डा. प्रलयंकर नाथ, डा. बीके बिस्वास, सर्वेश मिश्रा, देवेंद्र पटवाल आदि मौजूद रहे।