Read in App


• Mon, 15 Feb 2021 8:07 am IST


स्पोर्ट्स फिट ने जीता ओल्ड वॉरियर्स क्रिकेट कप, अमरदीप सिंह ने खेली शानदार पारी


ओल्ड वॉरियर्स क्रिकेट कप 2021 के फाइनल मुकाबले में स्पोर्ट्स फिट ने दून ब्वॉयज क्लब को तीन रनों से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम कर लिया है इस  शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन करने वाले अमरदीप सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया है ।

आर्यन छेत्री क्रिकेट एकेडमी मैदान में रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में स्पोर्ट्स फिट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था ।

टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 146 रन बनाए थे। अमरदीप सिंह ने 30 गेंदों में ताबड़तोड़ 54 रनों की नाबाद पारी खेली।

इसके अलावा अभिमन्यु ने 19 और विक्की व अमन ने 14-14 रन बनाए हैं । डीबीसी के कुलबीर रावत ने 17 रन देकर तीन और रविंद्र ने 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए हैं ।