Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 1 Apr 2023 6:04 pm IST


चम्पावत में ईपीएस पेंशनरों ने प्रदर्शन किया


चंपावत :  ईपीएस-95 पेंशनरों ने प्रदर्शन कर रहे कर्मियों से ज्यादती करने पर नाराजगी जताई है। विरोध में पेंशनरों ने धिक्कार दिवस मनाते हुए प्रदर्शन किया। बाद में डीएम के माध्यम से केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्री को ज्ञापन भेजा।चम्पावत कलक्ट्रेट में शनिवार को ईपीएस पेंशनरों ने प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष एनडी जोशी ने बताया कि बीते 28 मार्च को पेंशनर कर्मी दिल्ली में श्रम शक्ति भवन में न्यूनतम पेंशन वृद्धि की मांग को लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने बुजुर्ग पेंशनरों को जबरदस्ती जंतर मंतर ले जाकर छोड़ दिया। बताया कि इसके विरोध में देश भर में एक अप्रैल को धिक्कार दिवस मनाया जा रहा है। पेंशनरों ने न्यूनतम 7500 पेंशन देने, महंगाई भत्ता देने, वास्तविक वेन पर उच्च पेंशन के विकल्प की सुविधा देने, चिकित्सा सुविधा देने और ईपीएस योजना से वंचित पेंशनर को सदस्य बनाने और पांच हजार मासिक पेंशन देने की मांग की।