पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने रविवार को दावा किया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के पास ‘दिमाग नहीं’ है. सिंह ने कहा कि उन्होंने पांच साल पहले पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांध को इस 'अक्षम व्यक्ति' (सिद्धू) को पार्टी में शामिल न करने की सलाह दी थी. अमरिंदर ने कहा, "मैंने यह सब कांग्रेस अध्यक्ष से कहा था, जब उन्होंने मुझसे पूछा था कि सिद्धू कैसे पार्टी के लिए हितकारी साबित होंगे.’’