हरिद्वार : जन संघर्ष मोर्चा के हरिद्वार अध्यक्ष गुलशन खत्री ने प्रेस को बयान जारी कर आरोप लगाया है कि लोनिवि के अधिकारियों की लापरवाही के चलते, सीएम की भ्रष्टाचार मुक्त छवि पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है। खत्री ने कहा की हरिद्वार के वार्ड 24 में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी और ठेकेदार की लापरवाही से कई घर जलभराव की जद में आ गए हैं। बिना लेवल किए अपनी इच्छा अनुसार ठेकेदार सड़क पर ढलान बना रहे हैं। इस कारण कई परिवारों के सामने जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। खत्री की मांग है कि प्रदेश के मुखिया निर्माण कार्य के भुगतान पर अविलंब रोक लगाए और वार्ड में हो रहे निर्माण कार्य की निष्पक्ष जांच कराई जाए।