महाराष्ट्र के ठाणे में एक योग शिविर के दौरान महिलाओं पर बाबा रामदेव की टिप्पणी पर बवाल मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना की झड़ी लग गयी है।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल से लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत तक बाबा पर हमलावर हैं। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने भी इस बयान की निंदा करते हुए देश से मांफी मांगने को कहा है। इसी लिस्ट में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का भी नाम शामिल हो गया है। महुआ ने भी महिलाओं के खिलाफ उनकी टिप्पणी की आलोचना की है।
महुआ ने कहा, अब मुझे पता चला कि बाबा रामलीला मैदान से महिलाओं के कपड़ों में क्यों भागे थे। उनका कहना है कि उन्हें साड़ी, सलवार और....पसंद है। उनके दिमाग में स्ट्रैबिस्मस हो गया है, जो उनके विचारों को एकतरफा बना देता है।