Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Sep 2021 2:32 pm IST


हिंदी की उपयोगिता, महत्ता पर हुई चर्चा


जीआईसी कोचियार एनएसएस इकाई द्वारा राष्ट्र भाषा हिंदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हिंदी भाषा की महत्ता, उपयोगिता, उपेक्षा आदि विषयों पर वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किए। छात्र-छात्राओं ने भाषण एवं कविता पाठ भी किया। एनएसएस इकाई जीआईसी कोचियार के कार्यक्रम अधिकारी मनमोहन सिंह रावत ने हिंदी दिवस की महत्ता पर बताते हुए केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी के लिए माईगोव एप में पंजीकरण हेतु स्वयंसेवकों को जानकारी दी। साथ ही छात्र छात्राओं को ईको क्लब के तहत पर्यावरण संवर्द्धन, संरक्षण के बारे में विस्तार से बताया। अध्यापिका मीना चंदोला ने राष्ट्र भाषा होने के बावजूद हिंदी भाषा की उपेक्षा को चिंताजनक बताया। चंद्रमोहन ध्यानी ने हिंदी भाषा के इतिहास व वर्तमान हालात पर अपने विचार प्रकट किए।दिनकर रावत ने देश विदेश में हिंदी भाषा के प्रयोग व हिंदी भाषा की उपयोगिता पर विचार प्रकट किए। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अफ़सर हुसैन, मो अवेस, श्रीमती गीता, श्रीमती उमेश्वरी, चंद्रमोहन नेगी आदि शिक्षक मौजूद रहे।