Read in App


• Thu, 20 May 2021 12:45 pm IST


गंगा सप्तमी पर की कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना


उत्तरकाशी-गंगोत्री धाम में मां गंगा के प्राकट्य दिवस गंगा सप्तमी का पावन पर्व मनाया गया। तीर्थ पुरोहितों ने विशेष पूजा-अर्चना एवं अभिषेक कर देश-दुनिया को कोविड महामारी से मुक्ति दिलाने व विश्व शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर मां गंगा की भोग मूर्ति का श्रृंगार किया गया। राजा भगीरथ की कठोर तपस्या के बाद बैसाख शुक्ल सप्तमी के दिन ही मां गंगा स्वर्गलोक से धरती पर अवतरित हुई थीं। भगवान शिव ने उन्हें अपनी जटाओं में धारण किया था। तब से इस दिन को गंगा प्राकट्य दिवस के रूप में मनाया जाता है।