उत्तरकाशी: कोषागार गबन मामले में एसआईटी ने मृतक पेंशनरों के खातों पर जांच केंद्रित कर दी है। एसआईटी का कहना है कि इन खातों की जांच से स्पष्ट होगा कि किन-किन लोगों ने खातों से छेड़छाड़ की है। साथ ही मृतक पेंशनरों को जीवित दिखाने में किन-किन कोषागार कर्मियों की भूमिका थी। खातों की जांच से गबन मामले में और खुलासे होंगे। कोषागार कर्मियों ने 12 मृतक पेंशनरों को जीवित दिखाकर कर करीब 42 लाख का गबन किया किया था। संभावना जताई जा रही है कि आरोपियों की संख्या बढ़ने के साथ ही गबन की धनराशि भी बढ़ सकती है। एसआईटी प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि प्रत्येक पहलू पर गहनता से जांच की जा रही है। जल्द जांच पूरी कर ली जाएगी।