Read in App


• Sat, 17 Feb 2024 3:01 pm IST


बागेश्वर में जंगली सुअर के हमले से वृद्धा घायल, महिला को दिया जाएगा मुआवजा


बागेश्वर। दुग नाकुरी तहसील के जारती गांव में दिन दहाड़े जंगली सुअर ने आंगन में धूप सेंक रही वृद्धा पर हमला कर दिया। जख्मी महिला का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिजनों ने वन विभाग से मुआवजा और जंगली सुअरों की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।जारती की बचुली देवी (80) पत्नी शेर सिंह शुक्रवार की सुबह आंगन मेें बैठकर धूप सेंक रही थी। करीब नौ बजे महिला पर अचानक जंगली सुअर ने हमला कर दिया। वृद्धा के चिल्लाने के बाद परिवार वाले बाहर आकर शोर मचाने लगे। शोरगुल सुनकर जंगली सुअर भाग खड़ा हुआ, लेकिन तब तक वह महिला को जख्मी कर चुका था। परिजन जख्मी महिला को जिला अस्पताल लेकर आए। महिला का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. डीपी शुक्ला ने बताया कि हमले में महिला का दायां पैर जख्मी हुआ है। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, धरमघर रेंज के रेंजर प्रदीप कांडपाल ने बताया कि सुअर के हमले में जख्मी होने पर मुआवजा दिया जाता है। चिकित्सक की रिपोर्ट के आधार पर जख्मी महिला को भी मुआवजा प्रदान किया जाएगा।