उत्तराखंड कि ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने 72 वे गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया ।वही ये कार्यक्रम ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा परिसर में किया गया । भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में ध्वजारोहण करने के बाद अग्रवाल ने कहा है कि उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुझे ध्वजारोहण करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह राष्ट्र निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है । वहीं राष्ट्र की सुरक्षा एवं समृद्धि में कहीं न कहीं उत्तराखंड के हर व्यक्ति का महत्वपूर्ण योगदान है। बता दें कि इस दौरान गैरसैण के विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष महावीर सिंह रावत, सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कैप्टन गंगा सिंह पवार सहित कई लोग उपस्थित थे।