Read in App


• Sun, 20 Jun 2021 9:55 am IST


उत्तराखंड में दिसंबर तक हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार : CM तीरथ रावत


इसे चुनावी वर्ष का असर कहें या कुछ और, लेकिन प्रदेश सरकार युवाओं के लिए सरकारी विभागों में रोजगार का पिटारा खोलने जा रही है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को प्रदेश भाजपा की कार्यसमिति की बैठक में कहा कि तथ्यों के आधार पर प्रत्येक विभाग से अब तक दिए गए रोजगार के आंकड़े लिए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि दिसंबर तक राज्य के हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसकी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। मुख्यमंत्री ने अपने सौ दिन के कार्यकाल की उपलब्धियों का ब्योरा भी रखा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पर सरकार ने नियंत्रण किया और भविष्य में विशेषज्ञ तीसरी लहर की चिंता जता रहे हैं, इसके लिए भी पूरी तैयारी है। इस आशंका को देखते हुए जिलों में होटल भी किराए पर लेने की योजना सरकार बना रही है।