उधमसिंह नगर-कोविड कर्फ्यू में पुलिस लोगों की मदद कर मानवता की मिसाल पेश कर रही है। वहीं, आवास विकास चौकी इंचार्ज पर एक महिला को पीटने का आरोप लगा है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़िता का आरोप है कि कोविड कर्फ्यू में दुकान खोलने पर चौकी इंचार्ज ने मारपीट की लेकिन उसने दुकान खोली ही नहीं थी। मामले में प्रथम दृष्टया जांच में चौकी प्रभारी को दोषी पाते हुए एसएसपी ने उसे सस्पेंड कर दिया है।