Read in App


• Sun, 14 Feb 2021 3:02 pm IST


गृह मंत्री ने किया पुलवामा हमले को याद , दी श्रद्धांजलि


2019 के पुलवामा आतंकी हमले में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ के 40 जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि भारत उनके असाधारण साहस और सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।शाह ने आज ट्वीट किया, "इस दिन 2019 में भीषण पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले वीर शहीदों को नमन करता हूं। भारत उनके असाधारण साहस और सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। आपको बता दें, कि "इस साल पुलवामा आतंकी हमले के दो साल पूरे हो चुके है । इसी ते चलते गृह मंत्री सहित , राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने भी सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।