हल्द्वानी: उत्तराखंड में 2023 में निकाय चुनाव है. जिस देखते हुए बीजेपी अभी से बूथ स्तर से लेकर मंडल और जिला स्तर तक कार्यकर्ताओं को मजबूती देने में जुट गई है. हल्द्वानी में भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक ली. इस मौके पर आदित्य ने कहा कि संगठनात्मक ढांचे को और ज्यादा मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है.भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी का आज हल्द्वानी पहुंचे, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. बीजेपी के कुमाऊं संभाग कार्यालय में उन्होंने मीडिया के सामने अपनी बात रखी. आदित्य ने कहा कि संगठनात्मक ढांचे को और ज्यादा मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है. जल्द से जल्द बीजेपी मोर्चे, प्रकोष्ठ और मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं का विस्तार करेगी. सरकार और संगठन एकजुट होकर राज्य विकास के लिए कार्य कर रहे हैं.आदित्य कोठारी ने कहा कि बीजेपी में कार्यकर्ताओं और बूथ लेवल तक तैयारियां चल रही है. भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से निभाते हैं.