हरिद्वार। मेयर अनिता शर्मा ने सोमवार की देर रात गंगा घाट स्थित महिला और पुरुष रैन बसेरों का निरीक्षण किया और कर्मचारियों को लोगों को सुविधाएं देने के निर्देश दिए। इस दौरान मेयर ने जरूरतमंदों को कंबल भी वितरित किए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ रैन बसेरों का निरीक्षण करने पहुंची मेयर ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और टूटी खिड़कियों और लाईट आदि ठीक कराने के निर्देश दिए। मेयर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पिछले वर्ष रैन बसेरों में उपलब्ध कराए गए हीटर में से कुछ खराब स्थिति में मिले हैं। उन्हें भी ठीक करवाया जाएगा। जिससे रैन बसेरों में ठहरने वाले लोगों को सर्दी राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि गंगा स्नान व अन्य धार्मिक कर्मो के लिए बाहर से आने वाले श्रद्धालु यात्री रैन बसेरों में रात्रि विश्राम करते हैं। उनकी सुविधा का ख्याल रखना हमारा दायित्व है। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि मेयर व कांग्रेस कार्यकर्ता दिन-रात लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। संचालक द्वारा उचित देखभाल नहीं होने के कारण रैन बसेरों में लोगों को पर्याप्त सुविधा नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि सड़कों के किनारे सर्द रातें गुजारने वाले लोगों, रिक्शा चालकों, सब्जी विक्रेता, महिलाओं आदि को कंबल भी वितरित किए गए। निरीक्षण के दौरान पार्षद कैलाश भट्ट, कांग्रेस अनुसूचित विभाग जिला अध्यक्ष सुनील कुमार, संदीप कुमार, शिवम खेवड़िया, नावेज अंसारी, राजकुमार ठाकुर, संगम शर्मा, सुमित भाटिया, गौरव शर्मा, जगदीप असवाल मनोज जाटव आदि शामिल रहे।