पिथौरागढ़। पिथौरागढ़-टनकपुर ऑलवेदर सड़क बंद होने से सीमांत के लोगों के साथ ही रोडवेज और कर्मियों की दिक्कत बढ़ गई है। सड़क बंद होने से बीते 17 दिनों से रोडवेज की 25 बसों का संचालन ठप है। ऐसे में यात्रियों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं निगम को अब तक एक करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान होने से 175 से अधिक संविदा और आउटसोर्स कर्मियों को वेतन मिलना मुश्किल हो गया है।