नई दिल्ली: शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूछताछ के लिए रविवार को केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) के ऑफिस पहुंचे हैं। इससे पूर्व उन्होंने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। फिर दिल्ली सरकार के कई मंत्री, आप सांसद और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान उन्हें सीबीआई ऑफिस तक छोड़ने गए।
आज सुबह सीएम केजरीवाल ने वीडियो जारी करते हुए कहा, जब कुछ गलत नहीं किया तो छिपाना क्या? उन्होंने कहा कि ये (बीजेपी) बहुत ताकतवर लोग हैं, किसी को भी जेल
भेज सकते हैं, चाहे किसी ने कोई
जुर्म किया हो या ना किया हो। कल से बीजेपी के सारे नेता कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल
को गिरफ्तार करेंगे। शायद भाजपा ने सीबीआई को गिरफ्तारी का आदेश भी दे दिया है।
आप विधायक नरेश बलियान और प्रवीन कुमार हिरासत में
दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के विरोध में कई जगह विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे आप विधायक नरेश बलियान और प्रवीन कुमार को हिरासत में ले लिया है। वहीं, केजरीवाल की पेशी को देखते हुए सीबीआई ऑफिस के आस-पास लगभग 1000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। वहीं, केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती भी की गई है।