उत्तरकाशी: जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा गंगोत्री विधानसभा के विभिन्न मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर जरूरी मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने मतदान केंद्रों पर सुविधाओं की बहाली के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। डीएम दीक्षित ने गंगोत्री विधानसभा के गंगनानी, संगलाई, मल्ला मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने खण्ड शिक्षाधिकारी व तहसीलदार को मतदान केंद्रों पर विद्युत, रैम्प, शौचालय, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्थाएं तत्काल दुरूस्त करने के निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि यदि किसी राजनैतिक दल द्वारा सार्वजनिक सम्पत्तियों पर पोस्टर, बैनर आदि चस्पा किये जाए तो उनके विरुद्ध नियम अनुसार कार्यवाही अमल में लायी जाए। जिलाधिकारी ने भटवाड़ी स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान का भी औचक निरीक्षण किया और स्टॉक रजिस्ट्रर, सीसीटीवी कैमरे आदि चेक किये।