बागेश्वर: गर्मी बढ़ने के साथ ही जिले के जंगलों में आग की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। शुक्रवार को अल्मोड़ा के सोमेश्वर से मानिला तक जंगल धधकते रहे। अकेले सोमेश्वर क्षेत्र में चार अलग- अलग स्थानों पर आग लगने से करीब 15 हेक्टेयर वन क्षेत्र जल गया। हजारों की वन संपदा का नुकसान होने के साथ ही पूरे क्षेत्र में धुंध छाई रही जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।सोमेश्वर के प्लयूड़ा, बैगनिया, माला क्षेत्र के जंगल में शुक्रवार सुबह से ही आग लग गई। जागेश्वर क्षेत्र में भी जंगलों को आग से नुकसान हुआ। ताकुला, बाड़ेछीना और दन्या क्षेत्र में भी जंगल जले। इधर, कठपुड़िया, दौलाघट, द्वारसों और मजखाली के जंगलों में भी आग लगी। आग से कुछ स्थानों पर चीड़ के पेड़ गिरकर सड़क पर गिरे जिससे कुछ देर यातायात भी बाधित रहा।। वन क्षेत्राधिकारी नवीन टम्टा ने भी अपनी टीम के साथ आग पर काबू पाया। भदौरा गांव में महिलाओं ने एक समूह भी बनाया है जो लगातार आग बुझाकर अपने जंगलों को बचा रहा है। हवालबाग क्षेत्र में दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। ताकुला के गड़नाथ में भी दमकल विभाग की टीम आग बुझाने के लिए पहुंची।