Read in App


• Thu, 13 Jun 2024 10:45 am IST


पटरी से उतरे पैसेंजर ट्रेन के कोच के चार पहिये.....फिर.....


हल्द्वानी: उत्तराखंड के लालकुआं रेलवे स्टेशन पर बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब पैसेंजर ट्रेन के कोच के चार पहिये शंटिंग के दौरान पटरी से उतर गए. गनीमत रहेगी ट्रेन के डिब्बे में यात्री नहीं बैठे थे. आनन-फानन में बुलाई गई दुर्घटना सहायता यान (स्पॉट) द्वारा रेलगाड़ी के पटरी से उतरे पहियों को रेलवे प्रशासन द्वारा चढ़ाए जाने का काम चल रहा है.जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर शाम लगभग मुरादाबाद से आई पैसेंजर रेलगाड़ी की रेल प्रशासन द्वारा शंटिंग कराई जा रही थी. जैसे ही ट्रेन पिट लाइन की ओर को जा रही थी तभी एक कोच के चार पहिये पटरी से उतर गए. जैसे ही रेलगाड़ी के पहिये पटरी से उतरने की सूचना स्टेशन प्रबंधन को मिली तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मौके पर पहुंचे स्टेशन अधीक्षक पुष्कर सिंह और आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक तरुण वर्मा द्वारा संबंधित विभाग के कर्मचारियों को बुलाकर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई.