चमोली आपदा को लगभग 16 दिन बीत चुके है । अब भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है । बता दें, कि चमोली की आपदा में अब तक 68 शव और 28 मानव अंग बरामद किए जा चुके हैं, लेकिन 136 लोग अभी भी लापता हैं। वहीं तपोवन में सुरंग और बैराज साइट लापता लोगों को ढूंढने का कार्य लगातार जारी है। गौर करने वाली बात यह है कि अब उत्तराखंड सरकार ने आपदा में लापता हुए लोगो को मृत घोषित करने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। आपको बता दें, कि ऐसा करने से लापता लोगों की परिजनों को मुआवजा मिलने में आसानी हो सकेगी।