पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं जिला पंचायत सदस्य सुरेश चौहान ने भटवाड़ी ब्लाक में आयोजित जन संवाद में आगामी चुनाव में विधायक की दावेदारी करने के साथ ही जनता से सहयोग मांगा।
गुरुवार को भटवाड़ी में आयोजित जन संवाद गोष्ठी में पूर्व जिला पंचायत सदस्य व भाजपा नेता सुरेश चौहान के समर्थन में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। ग्रामीणों ने फूल मालाओं के साथ सुरेश चौहान का स्वागत किया। वहीं इस मौके पर युवाओं ने उनके साथ रासो नृत्य भी किया। इस मौके पर सुरेश चौहान ने कहा कि यदि हाई कमान ने उन्हें टिकट दिया तो वह अपने वादों पर खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि जनभावना के साथ हम अपनी इमानदारी से उसी प्रकार काम करेंगे जिस प्रकार से उन्होंने पूर्व पदों पर रहकर जनता का विश्वास जीता।