बनबसा। मैक्सटन स्ट्रांग स्कूल बनबसा मे भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा गायत्रीतीर्थ शान्तिकुञ्ज, हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित की गई थी। 5 से कक्षा 8 तक के सभी छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में कक्षा 6 से अवनी चंद प्रथम,द्वितीय स्थान पर कक्षा 7 से मृगेश ज्याल तथा तृतीय स्थान कक्षा 8 से खुशी राना ने प्राप्त किया।मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कृत प्राप्त पूर्व प्रधानाचार्य बंशीधर उपाध्याय व विधालय प्रंबधक गिरीश जोशी के द्वारा विजय विधार्थीयों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।मैक्सटन स्ट्रांग स्कूल के उप प्रधानाचार्या फिलीस जार्ज व अध्यापक अध्यापिकाओं ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।