कर्णप्रयाग-रानीखेत हाईवे पर पाडली डाटपुल के पास रविवार को एक बाइक पिंडर नदी में गिर गई। दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को आपातकालीन वाहन की मदद से सीएचसी कर्णप्रयाग लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे श्रीनगर रेफर कर दिया गया है।
कर्णप्रयाग के चौकी प्रभारी कमलकांत रतूड़ी ने बताया कि रविवार दोपहर करीब दो बजे एक बाइक सिमली से कर्णप्रयाग की ओर आ रही थी। पाडली पुल के पास बाइक अनियंत्रित होकर पिंडर नदी में गिर गई। दुर्घटना की सूचना पर थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। चौकी प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना में बाइक सवार अंकित कुमार (26) पुत्र मोहन लाल, निवासी-सिमली की मौत हो गई है।