DevBhoomi Insider Desk • Sun, 20 Aug 2023 1:34 pm IST
उत्तराखंड के रोहित भट्ट ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस किया फतह
टिहरी (उत्तराखंड):उत्तराखंड के टिहरी जिले के रोहित भट्ट ने यूरोप महाद्वीप के सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस फतह किया है. रोहित ने माउंट एल्ब्रुस पर 101 फीट लंबा तिरंगा फहरा कर एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने यह विश्व रिकॉर्ड बनाकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है. वहीं, रोहित ने उत्तरकाशी के द्रौपदी का डांडा एवलॉन्च में जान गंवाने वाले अपने साथियों की तस्वीर लगी बैनर को भी चोटी में लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.