उत्तराखंड में आपदा भी श्रद्धालुओं की आस्था को नहीं डिगा पाई। बदरीनाथ-केदारनाथ सहित चारधाम में बड़ी संख्या में देश के कोने-कोने से तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं। भारी बारिश से हुई आपदा के बाद चारधाम यात्रा सुचारु हो गई है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु चारों धामों में पहुंचे। सबसे अधिक श्री केदारनाथ धाम में 10750 श्रद्धालु पहुंचे। बदरीनाथ धाम के लिए बीच बीच में मार्ग अवरुद्ध रहा।