Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 2 Oct 2021 11:59 am IST

खेल

RCB के इस तूफानी गेंदबाज के पास इतिहास रचने का मौका


हर्षल पटेल की नजरें आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने पर होंगी, जिससे वह महज 7 विकेट दूर हैं। आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स  के ऑलराउंडर ब्रावो ने साल 2013 में 32 विकेट चटकाए थे। हर्षल पटेल के बेहतर प्रदर्शन से RCB प्लेऑफ में पहुंचने की दहलीज पर है। 30 साल के हर्षल ने अब तक 11 मैचों में 13.30 की औसत से सबसे ज्यादा 26 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 5 विकेट रहा है,साथ ही उन्होंने मुंबई इंडियंस  के खिलाफ मुकाबले में हैट्रिक भी ली थी।