हर्षल पटेल की नजरें आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने पर होंगी, जिससे वह महज 7 विकेट दूर हैं। आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ब्रावो ने साल 2013 में 32 विकेट चटकाए थे। हर्षल पटेल के बेहतर प्रदर्शन से RCB प्लेऑफ में पहुंचने की दहलीज पर है। 30 साल के हर्षल ने अब तक 11 मैचों में 13.30 की औसत से सबसे ज्यादा 26 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 5 विकेट रहा है,साथ ही उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में हैट्रिक भी ली थी।