कर्नाटक विधानसभा 2023 के लिए 12 अप्रैल को भाजपा ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। वहीं दोनों सूची में कई मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया गया है।
वहीं टिकट न मिलने से इससे गुस्साए विधायक अपनी पार्टी से बगावत कर रहे हैं। इतना ही नहीं मुदिगेरे से भाजपा विधायक एम पी कुमारस्वामी ने भी अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वहीं, पूर्व सीएम और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कई नेताओं के जेडीएस में शामिल होने की बात कही है। जिससे कयास लगने शुरु हो गए हैं कि, अनुसूचित जाति समुदाय के नेता जेडीएस में शामिल हो सकते हैं या निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं।
दरअसल, पूर्व सीएम और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि, कल कई नेता जेडीएस में शामिल होंगे। भाजपा नेता डोड्डप्पा गौड़ा पाटिल नरीबोल का नाम फाइनल है। हम उत्तर कर्नाटक में 30 से 40 सीटें जीतकर रहेंगे। मैं उम्मीदवारों की दूसरी सूची कल जारी करूंगा।