पायल रोहतगी और संग्राम सिंह 9 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा
रहे हैं। 12 साल से एक साथ रहने वाले इस जोड़े ने आखिरकार लॉक अप में पायल के भाग
लेने के बाद शादी का फैसला किया। अब अपनी शादी से
पहले, पायल और संग्राम ने कुछ प्यारी तस्वीरें पोस्ट की हैं और अपने नए सफर
के लिए सभी से आशीर्वाद मांगा है।
इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए पायल और संग्राम ने लिखा, "हमारे जीवन के इस खूबसूरत सफर की शुरुआत!! आप सभी के आशीर्वाद और शुभकामनाओं की जरूरत है।" पायल खूबसूरत मैरून लहंगे में शानदार लग रही हैं, जबकि संग्राम ने पीले रंग का कुर्ता चुना और इसे जैकेट के साथ पेयर किया। यहां देखिए तस्वीरें:
बता दें कि कपल की शादी आगरा के एक मंदिर में होगी और उसके बाद
दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन होगा। अपनी शादी के दिन कपल 200 जानवरों, 100
अनाथ बच्चों को खिलाने और 100 पेड़ लगाने की भी योजना बना रहा है।