मूसलाधार बारिश से लक्सर बाजार में एक बार फिर पानी घुस गया है. जलभराव से दुकानदारों में दहशत फैल गई है. शुगर मिल की ओर से बंद किए गए नाले को विधायक की मदद से खुलवाया गया. सोलानी नदी का तटबंध टूटने के बाद लक्सर में बाढ़ जैसे हालात हो गए थे. लक्सर व आसपास के क्षेत्र जलमग्न हो गए थे. जिसके चलते लक्सर बाजार में भी 4 फीट पानी मौजूद रहा. अभी पानी निकले कुछ समय ही हुआ था कि मूसलाधार बारिश से एक बार फिर बाजार में पानी घुस आया. जलभराव के कारण दुकानदारों का काफी बड़ा नुकसान हुआ है.