Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 6 Nov 2022 8:30 am IST

मनोरंजन

शाहरुख की 'जवान' पर लगा कहानी चुराने का आरोप, डायरेक्टर के खिलाफ केस दर्ज


एंटरटेनमेंट डेस्‍क: तमिल फिल्म 'पेरारासु' की कहानी को कॉपी करके शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'जवान' बनाने के आरोप में फिल्ममेकर एटली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। मणिकम नारायणन नाम के एक प्रोड्यूसर ने तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल में एटली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें दावा किया गया है कि 'जवान' और 'पेरारासु' की कहानियां एक जैसी हैं।

हालांकि, इससे पहले भी एटली पर अपनी फिल्मों के लिए साहित्यिक चोरी के आरोप लगते रहे हैं। अगले साल जून में रिलीज होने वाली फिल्म 'जवान' की फिलहाल शूटिंग चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रोड्यूसर मणिकम नारायणन ने एटली के खिलाफ टीएफपीसी में शिकायत दर्ज कराई थी कि जवान और पेरारासु की कहानियां एक जैसी हैं। अब टीएफपीसी बोर्ड के सदस्य सात नवंबर के बाद मनिकम नारायणन द्वारा दायर शिकायत की जांच करेंगे। बताते चलें कि एटली इस फिल्म के साथ ही बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं।