जन्माष्टमी पर्व पर जिला कारागार खांडयूसैंण में भी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जेल को सजाया भी गया था। यहां पर स्थानीय ग्रामीणों ने श्रीकृष्ण के दर्शन किए।जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। जिला कारागार में कोविड के नियमों का पालन करते हुए ग्रामीणों ने श्रीकृष्ण के दर्शन किए। वहीं, पुलिस विभाग द्वारा बच्चों की पेटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 5 से 7 वर्ष आयुवर्ग में आरव गैरोला पहले, रचित सजवाण दूसरे, स्वर्णिम पंवार तीसरे, 7 से 10 आयुवर्ग में अंशिका नेगी ने पहला, याशिका नेगी ने दूसरा, ईशानी ने तीसरा, 10 से 15 आयुवर्ग में लोकश शाह, साक्षी शाह, अंशिका क्रमश पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। 20आयु वर्ग में हर्षित चौहान ने बाजी मारी।