रुद्रपुर। किच्छा रोड स्थित मोदी मैदान में यूं तो चुनावी जनसभा थी लेकिन प्रधानमंत्री की एक झलक पाने व उनको सुनने के लिए दूर-दूर से हर उम्र के लोग पहुंचे। क्या बच्चे, बूढ़े, जवान हर कोई भीड़ का हिस्सा था। तराई क्षेत्र से लेकर पहाड़ तक के लोगों ने रैली में शिरकत की।कुशलगंज निवासी 67 वर्षीय निशिकांत पांडेय ने कहा कि उनकी उम्र ऐसी रैलियों में जाने की नहीं रही लेकिन मोदी के आने की सूचना पर वह खुद को रोक नहीं पाए। भोज बंगला निवासी 55 वर्षीय सेवानिवृत्त फौजी आत्माराम पाल ने बताया कि उन्हें कारगिल युद्ध में विजय मेडल मिला है। मोदी के नेतृत्व में देश की सुरक्षा को काफी मजबूती मिली है। सतसुइयां की 65 वर्षीय वृद्ध रामबली ने बताया कि वह प्रधानमंत्री को देखने आई हैं। आज गरीबों के घर-घर शौचालय व आवास बने हैं। रुद्रपुर की सुनीता गंगवार ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पहली बार आधी आबादी को 33 प्रतिशत आरक्षण मिला है। आज महिलाओं की हर क्षेत्र में भागीदारी है।