कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो के 'बिग बॉस सीजन 13' के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा घर से बाहर आने के बाद एक-दूसरे को डेट करने लगे थे। इस शो में और इस शो के बाद भी दोनों अक्सर साथ में समय बिताते स्पॉट होते थे। साथ ही अपने फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते थे, लेकिन बीते कुछ वक्त से ये दोनों न तो एक दूसरे के नजर आ रहे थे और न ही सोशल मीडिया पर साथ की कोई फोटो शेयर कर रहे हैं।
वहीं अब खबर आ रही हैं कि माहिरा और पारस हमेशा के लिए एक दूसरे से अलग हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि पारस और माहिरा चंडीगढ़ में शूटिंग कर रहे थे लेकिन जब से दोनों आपस मुंबई लौटे तब तक इनके रिश्ते में दरार आ चुकी थी।
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पारस को अनफॉलो कर दिया है साथ ही पारस के साथ की सारी फोटोज और वीडियो डिलीट कर दिए हैं।