Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 20 Apr 2023 12:52 pm IST


केदार धाम में बर्फबारी जारी, ग्लेशियर टूटने से पैदल मार्ग बंद


महज पांच दिन बाद केदारनाथ धाम के कपाट खुलने हैं, लेकिन उससे पहले धाम में मौसम खराब हो रहा है. कल शाम से ही केदारनाथ में बर्फबारी का दौर जारी है. इसी बीच पैदल मार्ग पर भैरव गदेरा के पास ग्लेशियर भी टूट गया है, जिसके चलते मार्ग बंद हो गया है. उधर, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सेवादार सदस्यों के दल के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर केदारनाथ के लिए रवाना किया.इस बार केदारपुरी में उम्मीद से ज्यादा बर्फबारी हो रही है. वैसे देखा जाए तो यहां अप्रैल महीने में बर्फबारी होना कोई नई बात नहीं है, लेकिन इतनी ज्यादा मात्रा में होना और उसका जमना हर किसी को अचंभित कर रहा है. केदारनाथ धाम के कपाट खुलने में अब मात्र पांच दिन का समय शेष रह गया है, लेकिन लगातार मौसम खराब रहने के कारण व्यवस्थाएं नहीं जुट पाई हैं