Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 7 Mar 2023 4:30 pm IST


गेहूं के खेत में नग्न अवस्था में मिला युवक का शव, क्षेत्र में सनसनी


उधमसिंह नगर जिले के जसपुर थाना क्षेत्र में रविवार से लापता युवक की लाश गेहूं के खेत में नग्न अवस्था में मिली है. युवक के शरीर पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं. आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या किसी धारदार हथियार से ही की गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जसपुर थाना क्षेत्र के बढ़ियोवाला गांव निवासी मोहम्मद साकिब रविवार की शाम से लापता था. परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पा रहा था. वहीं, सोमवार सुबह को साकिब की लाश गेहूं के खेत में नग्न हालत में मिली. वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम बुलाकर मृतक के कपड़ों मिट्टी आदि को अपने कब्जे में लिया.