हरिद्वार : रेलवे स्टेशन कैंपस में ट्रेन में सवार हो रही लखनऊ की महिला का जेवरात से भरा पर्स चोरी कर लिया गया। उधर, कैंपस में ही राजस्थान के यात्री का मोबाइल फोन भी उड़ा लिया। जीआरपी ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है।लखनऊ जीआरपी से ट्रांसफर होकर आए यात्री प्रदीप कुमार द्विवेदी निवासी जानकीपुरम विस्तार लखनऊ यूपी ने बताया कि वह हरिद्वार से लखनऊ के लिए अपनी पत्नी के साथ ट्रेन में सवार हो रहे थे। आरोप है कि कोच संख्या एस-8 में से उनकी पत्नी का पर्स लेकर एक युवक जैसे ही ट्रेन चली कूद गया। उन्होंने इस संबंध में मौजूद कांस्टेबल को सूचना दी थी लेकिन ट्रेन के रवाना होने के चलते लखऊन में शिकायत दर्ज कराई। बताया कि पर्स में पत्नी का मंगलसूत्र, कानों के झुमके, मोबाइल फोन, आधार कार्ड समेत अन्य सामान था। उधर, कृष्ण कुमार शर्मा निवासी कमला नेहरू नगर पाली मारवाड़ राजस्थान ने मुकदमा दर्ज कराया कि नौ जून को हरिद्वार से बाड़मेर एक्स्प्रेस से सवार होकर जोधपुर के लिए जा रहे थे। इसी दौरान उनका मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया। एसओ अनुज सिंह ने बताया कि दोनों ही मामलों की जांच कर रहे हैं, जल्द ही आरोपी पकड़ लिए जाएंगे।