Read in App


• Fri, 27 Sep 2024 1:01 pm IST


नैनीताल जिले में बढ़ रहे डेंगू के मरीज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर


हल्द्वानी: मौसम के साथ-साथ संक्रमण और डेंगू का प्रकोप बढ़ने लगा है. अस्पतालों में संक्रमण और बुखार, वायरल संबंधी मरीजों की लगातार संख्या बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन मच्छर जनित रोगों से निपटने के लिए अभियान भी चलाया है. उसके बावजूद भी डेंगू के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं.नैनीताल जिले में पिछले तीन महीना के भीतर डेंगू के 25 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. डेंगू के लगातार बढ़ते मरीजों के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट पर है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को निर्देश जारी कर डेंगू पॉजिटिव मरीजों के उचित इलाज करने के निर्देश जारी किए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने जनपद के अलग-अलग अस्पतालों में डेंगू मरीजों के लिए 170 बेड आरक्षित किए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल एचसी पंत ने बताया कि जनपद में 11 जुलाई से अभी तक 25 डेंगू एलाइजा पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसमें 20 मरीज दूसरे राज्यों से नैनीताल जनपद पहुंचे थे.