DevBhoomi Insider Desk • Tue, 21 Jun 2022 1:50 pm IST
एसएसबी जवानों सहित सैकड़ों लोगों ने किया योग
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को नगर सहित तमाम जगहों योग कार्यक्रम आयोजित किए गए। पीजी कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आयोजित योग कार्यक्रम का मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत ने उद्घाटन किया। इस मौके पर नगर के चिकित्सकों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने योगाभ्यास किया। हैड़ाखान आश्रम के तीन योग गुरुओं ने योगाभ्यास कराया। सीएमओ डा. आरसी पंत ने नगर के वरिष्ठ चिकित्सकों को सम्मानित किया। उधर, गणियाध्योली स्थित एसएसबी सीमांत मुख्यालय में आयोजित योग कार्यक्रम में मुख्यालय के अधिकारियों, जवानों और उनके परिजनों ने योगाभ्यास किया। पतंजलि समिति की तरफ से कैंट इंटर कॉलेज में योग शिविर आयोजित किया गया।