Read in App


• Wed, 24 Jan 2024 3:50 pm IST


प्रदेश में आईपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव , 6 IPS अफसरों का हुआ तबादला


उत्तराखंड में आईपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव से जुड़ी सूची आज जारी की गई है. शासन में गृह विभाग की तरफ से 6 अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव को लेकर आदेश जारी किया गया है. खास बात यह है कि इस सूची में आईपीएस अधिकारी विम्मी सचदेवा की जिम्मेदारियों को कम किया गया है और उनके पास मौजूद महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को वापस ले लिया गया है.

वी मुरुगेशन को अपराध अनुसंधान विभाग की जिम्मेदारी: उत्तराखंड शासन में गृह विभाग की तरफ से जारी आदेश में जिन 6 आईपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है, उनमें अपर पुलिस महानिदेशक अमित कुमार सिन्हा को अब अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस दूरसंचार की जिम्मेदारी दी गई है. IPS वी मुरुगेशन को अपर पुलिस महानिदेशक दूरसंचार की जिम्मेदारी से हटाते हुए अपराध अनुसंधान विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.