श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बुध बाजार स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। मुरादाबाद से आई श्री श्याम संकीर्तन मंडल की गायिका शिल्पी कौशिक ने भजनों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
उन्होंने तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है, भजो-भजो गोपाला, जग में प्रगट भए नंदलाला, बाल रूप में आया जग तारणहारा, प्रेम निभाया मीरा ने, भक्तों के घर भी सांवरे आते रहा करो, खाटू वाले श्याम तेरी महिमा अपार सहित अनेक भजनों की प्रस्तुति दी।