पिथौरागढ़-कोरोना काल में अपनी जान को जोखिम में डालकर कोरोना रोगियों की सेवा में जुटे एलोपैथिक चिकित्सकों के प्रति बाबा रामदेव के विवादित बयान पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कांग्रेस कार्यालय में धरना देकर बाबा रामदेव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। कांग्रेस कार्यकर्ता शुक्रवार को तिलढुकरी स्थित पार्टी कार्यालय में एकत्र हुए। बाबा रामदेव के बयान पर आपत्ति जताकर उन्होंने यहां धरना-प्रदर्शन किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर ने कहा कि जब पूरा देश एलोपैथी और सेवा में लगे डॉक्टरों को सराह रहा है लेकिन बाबा रामदेव का बयान बहुत आपत्तिजनक है।