माही गिल हिंदी सिनेमा खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार हैं। हालांकि बीते कुछ समय से उन्होंने सिल्वर स्क्रीन से दूरी बना ली है। वहीं अब खबर आ रही है कि माही ने गुप-चुप शादी कर ली है। हालांकि एक्ट्रेस ने अभी तक अपने मैरिटल स्टेट्स को सीक्रेट रखा था, लेकिन अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वे शादीशुदा हैं।
बताया जा रहा है कि गिल ने एक्टर-एंटरप्रेन्योर रवि केसर से शादी की है। खास बात ये है कि दोनों ने साल 2019 में आई डिजिटल सीरीज ‘फिक्सर’ में साथ काम किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गिल ने अपना बेस गोवा शिफ्ट कर लिया है, जहां वे अपने पति और बेटी वेरोनिका के साथ रहती हैं। हालांकि अभी ये नहीं पता चल पाया है कि उन्होंने कब शादी रचाई। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक माही ने खुद कंफर्म करते हुए कहा, 'मैंने उनसे शादी की है।'