गर्मियों की छुट्टियां समाप्त होने के बाद सरकारी स्कूलों में भी पढ़ाई शुरू हो गई है। चार जुलाई से निजी विद्यालय भी खुल गए हैं। एक जून से पांच जुलाई तक शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश रहा। बुधवार से छुट्टियां पूरी होने बाद इन विद्यालयों में एक बार फिर रौनक लौट आई है।
अवकाश के दौरान इस बार समर कैंप छात्र-छात्राओं के लिए खास रहा। इसके तहत बच्चों को कठपुतली, पेंटिंग, कहानी लेखन, शास्त्रीय नृत्य, स्थानीय और पारंपरिक नृत्य, लोक संगीत, योग, हस्तलेख आदि के बारे में बताया गया। करीब एक माह के अवकाश के बाद स्कूल आए बच्चों ने कक्षाओं में मन लगाकर पढ़ाई करने के साथ ही अपने साथियों से मुलाकात की। बच्चों ने आप में मिड-डे मील का आनंद भी लिया। स्कूल का पहला दिन होने के कारण उम्मीद के मुताबिक विद्यालयों में छात्र संख्या कम रही।
जीजीआईसी की प्रधानाचार्य देवकी आर्या ने बताया कि स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो गई है। पहले दिन छात्राओं की संख्या कम रही। हाईस्कूल देवलचौड़ के प्रधानाचार्य कृष्णा नंद भट्ट ने बताया कि स्कूल खुलने के बाद नियमित तरीके से कक्षाएं भी प्रारंभ हो गई है। अवकाश के बाद स्कूल आए बच्चों ने मन लगाकर पढ़ाई की। अपने साथियों से मिलकर बच्चे खुश दिखे।