अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में भर्ती पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा के फेफड़ों में संक्रमण पाया गया है। कोविड आईसीयू वार्ड में भर्ती बहुगुणा को अब एनआरबीएम मास्क ( नॉन रिब्रीथर मास्क) के माध्यम से आठ लीटर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। संस्थान के चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी व उपचार में जुटी है।
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि बीते मंगलवार को कॉर्डियोलॉजी विभाग के चिकित्सकों की टीम ने सुंदरलाल बहुगुणा की हृदय संबंधी जांचें की थी। उनके दाए पैर में सूजन पर उनकी डीवीटी स्क्रीनिंग भी की गई थी।