रुद्रपुर में वन विभाग की टीम ने आठ जिंदा कछुओं के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।आरोपी कछुए की सप्लाई करने दिनेशपुर जा रहे थे। जहां वन विभाग के हत्थे चढ़ गए। दोनों आरोपी यूपी के रामपुर जिले के रहने वाले हैं। वहीं आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विभाग ने दोनों आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है, साथ ही कोर्ट में पेश किया जा रहा है।