Read in App


• Sat, 30 Sep 2023 3:42 pm IST


हल्द्वानी का सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में ICU वार्ड बंद, मरीज निजी अस्पताल जाने को मजबूर


हल्द्वानी: सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान करीब 2 करोड़ रुपये की लागत से 9 बेड का ICU वार्ड बनाया गया था. शुरुआत में कुछ दिनों तक इसे संचालित किया गया, लेकिन कुछ समय बाद स्टाफ न होने का हवाला देते हुए इसे बंद कर दिया गया है. तब से लेकर आज तक ICU वार्ड शुरू नहीं हो सका है. जिसके चलते गंभीर मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.बेस अस्पताल की सीएमएस डॉ. सविता हयांकी ने बताया कि मात्र 31 चिकित्सा ही कार्यरत हैं. जिसमें 27 स्थाई और 4 संविदा पर हैं, जबकि 27 डॉक्टर के पद खाली हैं. डॉक्टरों की कमी के कारण आईसीयू संचालित नहीं हो पा रहा है. ICU के लिए 4 फिजिशियन, 7 स्टाफ नर्सिंग और 4 मेडिकल अफसर की डिमांड है. उन्होंने कहा कि हल्द्वानी बेस अस्पताल में रोजाना 1200 से 1500 मरीजों की ओपीडी है. जिसके लिए अस्पताल में एक और फिजिशियन की आवश्यकता है. इस संबंध में अवगत कराया गया है कि आईसीयू संचालित करने के लिए डॉक्टर और स्टाफ नर्स की जरूरत है, तभी जाकर आईसीयू का कार्य शुरू हो पाएगा.डॉ. सविता हयांकी ने बताया कि स्वास्थ्य सचिव ने पूर्व में निरीक्षण के दौरान आश्वासन दिया था कि जल्द ही स्टाफ को मुहैया कराया जाएगा. जिससे आम जनता को प्राइवेट हॉस्पिटल के चक्कर ना लगाना पड़े, क्योंकि प्राइवेट हॉस्पिटल गरीब जनता को लूट लेते हैं. उन्होंने कहा कि स्टाफ मिलते ही आईसीयू को सुचारू कर दिया जाएगा. आने वाले कुछ दिनों में मरीजों को कोई भी दिक्कत नहीं होगी.