Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 27 Apr 2023 4:00 am IST

राजनीति

अमित शाह के इस बयान पर भड़के कांग्रेस वरिष्ठ नेता, कहा-"निर्भीक और बेशर्म तरीके से डराने वाला बयान" ...


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की निंदा की। दरअसल, चुनाव प्रचार के दौरान शाह ने कहा था कि, अगर सबसे पुरानी पार्टी सत्ता में आती है, तो कर्नाटक दंगों से पीड़ित होगा। 

कर्नाटक के बेलगावी जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा था कि, अगर कांग्रेस की सरकार बनाती है तो, राज्य का विकास 'रिवर्स गियर' में होगा। गृह मंत्री ने कहा था, अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वंशवाद की राजनीति चरम पर होगी और कर्नाटक दंगों से पीड़ित होगा।

वहीं शाह की इस टिप्पणी जयराम रमेश ने शाह की इस टिप्पणी को एक "निर्भीक और बेशर्म तरीके से डराने वाला बयान" बताया साथ ही शाह पर चुनाव प्रचार के दौरान धमकी देने का आरोप लगाया। कहा कि, भारत के पहले गृह मंत्री के प्रतिबंधित संगठन के प्रति निष्ठा रखने वाले केंद्रीय गृह मंत्री शाह अब चुनाव प्रचार के दौरान निश्चित हार को देखते हुए धमकियां दे रहे हैं।